Mass shooting in US: अमेरिका में भीषण गोलीबारी, हमलावर ने वाटर पार्क में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 10 लोग घायल

अमेरिका में एक बार फिर भीषण गोलीबारी हुई है. हमलावर ने वाटर पार्क में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. इस भयानक हमले में बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शनिवार शाम को डेट्रॉइट के पास स्थित एक शहर द्वारा संचालित वाटर पार्क में गोलीबारी हुई, जिसमें पुलिस ने इस घटना को 'बेतरतीब गोलीबारी' बताया है. शाम को लगभग 5 बजे मिशिगन के रोचेस्टर हिल्स में ब्रुकलैंड्स प्लाजा स्प्लैश पैड पार्क के सामने एक गाड़ी से एक आदमी उतरा और उसने 9mm सेमी-ऑटोमैटिक ग्लॉक से लगभग 30 राउंड फायर किए. उसने कई बार रिलोड भी किया. यह जानकारी ऑकलैंड काउंटी के शेरिफ माइकल बौचर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

पुलिस ने शुरुआत में पांच लोगों के घायल होने की सूचना दी थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कोई जानलेवा हमला हुआ है या नहीं. रोचेस्टर हिल्स डेट्रॉइट से लगभग 30 मील (50 किलोमीटर) उत्तर में स्थित है.

अमेरिका में क्यों होती है इतनी गोलीबारी 

अमेरिका में गोलीबारी का मुख्य कारण हर दूसरे घर में बंदूक होना माना जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में प्रति 100 व्यक्ति में से 88 के पास बंदूक है. हाल ही में अमेरिका में बंदूक रखने वालों में संख्या में और इजाफा देखने को मिला है.

यह घटना एक बार फिर से अमेरिका में बंदूक हिंसा के खतरे को उजागर करती है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध अभी भी फरार है, लेकिन उसे पास के एक घर में घेर लिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक बरामद कर ली है.