भारत के सामने झुका पाकिस्तान, आतंकी मसूद अजहर पर लगाया बैन

बताना चाहते है कि मसूद अजहर (Masood Azhar) के संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबल आतंकी (Global Terrorist) होते ही दुनियाभर के देशों में उसकी एंट्री पर बैन लग गया है.

Jaish-e-Mohammad (JeM) chief Masood Azhar. (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली. जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को वैश्विक आतंकी घोषित होने के 24 घंटे के अंदर ही अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने मसूद अजहर (Masood Azhar) पर बैन लगा दिया है. संयुक्त राष्ट्र के दबाव के चलते पाकिस्तान को तुरंत ये फैसला लेना पड़ा है. हालांकि मंगलवार रात खबर आई थी कि पाकिस्तान ने आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) को इस्लामाबाद में कहीं छुपा दिया है.

बताना चाहते है कि मसूद अजहर (Masood Azhar) के संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबल आतंकी (Global Terrorist) होते ही दुनियाभर के देशों में उसकी एंट्री पर बैन लग गया है. इसके साथ ही वह दुनिया के किसी भी देश में आर्थिक गतिविधियां नहीं कर सकेगा. वहीं, संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों को मसूद (Masood Azhar) के बैंक अकाउंट्स और प्रॉपर्टी को फ्रीज करना पड़ेगा. यह भी पढ़े-मसूद अजहर के ग्‍लोबल आतंकी घोषित होने पर बोले पीएम मोदी- ये तो शुरुआत, आगे-आगे देखिए होता क्या है

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में बुधवार को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया. अजहर को प्रतिबंधित करने पर संयुक्त राष्ट्र की समिति ने कहा- 'सुरक्षा परिषद समिति 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) आईएसआईएल (Da'esh), अल-कायदा, और संबंधित व्यक्तियों, समूहों, उपक्रमों और संस्थाओं से संबंधित प्रस्तावों के अनुसार, प्रतिबंधित करने की मंजूरी देती है.'

Share Now

संबंधित खबरें

\