स्विटजरलैंड में चाकू से कई लोगों को किया घायल, एक हमलावर गिरफ्तार
Representative Image

जेनेवा, 16 मई : स्विटजरलैंड के उत्तरी शहर जोफिनजेन में रास्ते से गुजर रहे कई लोगों को चाकू मारकर घायल करने की सूचना है. पुलिस ने बुधवार शाम सोशल मीडिया पर बताया कि एक इमारत में दो घंटे तक छिपे रहने के बाद विशेष बलों ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. शाम को बड़े पैमाने पर पुलिस ने अभियान चलाया. अधिकारियों ने लोगों को लोकल ट्रेन स्टेशन के आसपास के इलाकों में न जाने की सलाह दी. यह भी पढ़ें : Robert Fico: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री खतरे से बाहर, बुधवार को हुआ था जानलेवा हमला, हमलावर ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावर अकेला था या उसके और साथी भी थे.