नई दिल्ली, 19 अगस्त. पश्चिम अफ्रीकी देश माली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर के सामने आने के बाद पूरी दुनिया की नजरें माली पर टिकी हुई हैं. बतानन चाहते हैं कि माली में सेना ने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति (Ibrahim Boubacar Keita)के खिलाफ विद्रोह शुरू किया है. खबर है कि मंगलवार रात राजधानी बामाको में विद्रोही सैनिकों ने बड़े पैमाने पर फायरिंग की.
ज्ञात हो कि माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबकार कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने संसद को भी भंग कर दिया है. माली में विद्रोही सैनिकों ने हथियारों के दम पर राष्ट्रपति बॉबकार कीता और प्रधानमंत्री बौबोई सिस्से को कब्जे में लेकर कैद कर लिया था. यह भी पढ़ें-North Korea: तानाशाह Kim Jong Un का नया फरमान, भुखमरी मिटाने के लिए मार दिए जाएं सभी कुत्ते
ANI का ट्वीट-
Mali President Ibrahim Boubacar Keita resigns and dissolves parliament hours after mutinying soldiers detained him at gunpoint: Reuters
— ANI (@ANI) August 19, 2020
गौर हो कि अफ्रीकी देश में विद्रोह के बाद अब हलचल मची हुई है. माली में लंबे समय से राष्ट्रपति इब्राहिम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोग उनसे इस्तीफा मांग रहे थे. लेकिन अब यहां के हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं.