North Korea: तानाशाह Kim Jong Un का नया फरमान, भुखमरी मिटाने के लिए मार दिए जाएं सभी कुत्ते
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Photo Credit- IANS)

उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) को पूरी दुनिया भलीभांति जानती है. तानाशाह किम जोंग उन अपने फैसलों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहा है. एक बार तानाशाह किम जोंग उन का एक फैसला मीडिया की सुर्खियों में है. दरअसल उत्तर कोरिया इन दिनों भुखमरी की परेशानी झेल रहा है. इस बीच तानाशाह किम जोंग उन ने देश में कुत्तों (Dog) को पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही पालतू कुत्तों को पकड़ने का आदेश दिया भी दे डाला है. वहीं किम जोंग उन का आदेश आने के बाद अधिकारीयों ने उन घरों के पहचान करना शुरू कर दिया है. जिसमें कुत्ते पाले गए हैं. किम जोंग के इस फैसले से वहां की जनता में भय है. उन्हें अपने पाले हुए कुत्ते को खोने का डर सताने लगा है.

बता दें कि तानाशाह किम जोंग उन के आदेश के बाद कुत्तों को शहर के चिड़ियाघर में रखा जा रहा है. वहीं उनके मांस को बेचा भी जा रहा है. नॉर्थ कोरिया में अभी भी कुत्ते का मांस काफी पसंद किया जाता है. वहीं, किम जोंग उन ने घर में कुत्तों को पालने को पूंजीपति विचारधारा से जोड़ा था और जुलाई महीने में ही ऐलान कर कह दिया था कि देश में अब कुत्ता पालना अवैध है. उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में अभी भी डॉग रेस्ट्रॉन्ट्स बड़ी संख्या में हैं. जहां लोग स्पेशली कुत्ते का मांस खाने जाते हैं. यह भी पढ़ें:- किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर वार्ता की संभावनाओं को किया खारिज.

उत्तर कोरिया में माना जाता है कि कुत्ते का मांस खाने से ऊर्जा मिलती है. लेकिन अब इसे भुखमरी को दूर करने के लिए उपयोग किया जा रहा है. जबकि की साउथ कोरिया में भी कुत्ते को खाने का चलन रहा है. लेकिन समय के साथ अब कम हो गया है. वहां अभी साल भर में लगभग 10 लाख कुत्ते मारे जाते हैं. गौरतलब हो कि उत्तर कोरिया में किम जोंग उन के खिलाफ सिर उठाने की कोई जुर्रत नहीं करता है. माना जाता है कि किम जोंग उन इतना सनकी है कि वो अपने खिलाफ खड़े होने वाले लोगों को दर्दनाक मौत देता है.