Malaysia: अमेरिकी संस्था ने मलेशिया के पूर्व PM महातिर मोहम्मद का नाम दुनिया के 20 खतरनाक कट्टरपंथियों की लिस्ट में किया शामिल
पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मलेशिया (Malaysia) के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद (Mahathir Mohamad) का नाम दुनिया के 20 खतरनाक कट्टरपंथियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. जिसे लेकर महातिर मोहम्मद ने कड़ा एतराज जताया है. अमेरिकी संस्था काउंटर एक्सट्रीमिज्म प्रोजेक्ट (CEP) की लिस्ट में 20 सबसे खतरनाक कट्टरपंथियों की लिस्ट में महातिर मोहम्मद का स्थान 14वें नंबर पर है. इस सूची में शामिल लोगों को इंटरनेशनल सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया गया है. वहीं लिस्ट में नाम आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. महातिर ने लिखा, मुझे संयुक्त राज्य की आधारित वेबसाइट ने दुनिया के शीर्ष 20 सबसे खतरनाक चरमपंथियों की लिस्ट में शामिल किया गया है.

बता दें कि महातिर मोहम्मद अक्सर अपने बयान के कारण चर्चा में रहे हैं. महातिर मोहम्मद ने भारत के खिलाफ भी जमकर जहर उगला है. जिसके बाद उनकी जमकर नींदा भी हुई थी. जम्मू कश्मीर के मसले पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में महातिर मोहम्मद ने अपने संबोधन में कहा था, जम्मू एवं कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के बावजूद, देश पर हमला किया गया है और कब्जा कर लिया गया है. ऐसा करने के कारण हो सकते हैं, लेकिन यह फिर भी गलत है. Adnan Oktar: तुर्की का वो अय्याश धार्मिक नेता जिसे SEX Crime के लिए मिली 1,075 साल की सजा, घर से मिली थी 69,000 गर्भनिरोधक गोलियां

गौरतलब हो कि पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने फ़्रांस के खिलाफ भी विवादित ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था, मुसलमानों को क्रोधित होने का और लाखों फ्रांसीसी लोगों को मारने का अधिकार है. उन्होंने कहा था, एक क्रोधित व्यक्ति द्वारा किए गए कृत्य के लिए आपने सभी मुस्लिमों और मुस्लिम धर्म को दोषी ठहराया है, ऐसे में मुसलमानों को फ्रांस के लोगों को दंडित करने का अधिकार है. इन सभी सालों में फ्रांसीसियों द्वारा किए गए गलतियों के लिए सिर्फ उनका बहिष्कार काफी नहीं.