डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) पर महाभियोग चलाने की घोषणा की गई है. अमेरिकी इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप तीसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ महाभियोग चलेगा.. उन पर हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) पर हमला करने और सत्ता के "अभूतपूर्व और असंवैधानिक" दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप पर महाभियोग के मामले में वहां हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बहस हुई, इसके कुछ देर बाद इस पर वोटिंग भी हुई. खबरों के अनुसार ज्यादा तर सांसदों ने ट्रम्प को इंपीच करने के पक्ष में वोट डाले.
अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स के मुताबिक, सांसदों ने बुधवार 18 दिसंबर को मिलकर बहस की और ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के आरोपों को मंजूरी देने की घोषणा की. सदन में लंबी बहस और 45वें अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग पर ट्रम्प ने स्पीकर पेलोसी को पत्र लिखा और कहा कि, “मेरे खिलाफ जो महाभियोग लाने की कोशिश की जा रही है, वह अमेरिकी इतिहास में लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला है. जो बिडेन के सहयोगियों के द्वारा मुझे मेरे पद से हटाने की कोशिश है ’’घंटों की तीखी बहस के बाद, हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी ने पिछले हफ्ते ट्रम्प के खिलाफ दो आरोपों को मंजूरी दे दी.
पहला आरोप ट्रम्प पर सत्ता के दुरुपयोग का है, जिसमें उन्होंने यूक्रेन पर 2020 के आम चुनावों में उनके संभावित राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन (Joe Biden,) को बदनाम करने के लिए दबाव बनाने का है. दूसरा आरोप हैं कि वे कांग्रेस को बाधित कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रम्प पर सदन महाभियोग की जांच में साथ न देने का भी आरोप है.
पढ़ें ट्वीट:
Majority in US House has voted to impeach President Donald Trump for abuse of power: AP https://t.co/xcj4XK7yhA
— ANI (@ANI) December 19, 2019
एक ट्वीट के जरिए डोनाल्ड ट्रम्प ने सफाई देते हुए कहा है कि,' मैंने कुछ भी नहीं किया है, ऐसा कभी भी किसी राष्ट्रपति के साथ नहीं होना चाहिए.
पढ़ें ट्वीट:
Can you believe that I will be impeached today by the Radical Left, Do Nothing Democrats, AND I DID NOTHING WRONG! A terrible Thing. Read the Transcripts. This should never happen to another President again. Say a PRAYER!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 18, 2019
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को इंपीच किए जाने पर एक रैली के दौरान प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह पक्षपातपूर्ण महाभियोग है, जो डेमोक्रेट पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या साबित होगी. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे या नहीं इसका फैसला संभवतः अगले महीने सीनेट में होगा.