UP Shocker: भारत में हाल के दिनों में कई ऐसे मामले आए जिसमें देखते ही देखते व्यक्ति की मौत हो गई. ऐसा ही एक चौकाने वाली घटना यूके के PureGym में घटित हुई. यहां एक व्यक्ति जिम में अचानक से जमीन पर गिर गया और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि उसे बचाने के लिए काफी कोशिश की गई लेकिन बचाया नहीं जा सका.
यह घटना पूर्वी लंदन के इलफ़र्ड में हुई. जहां यह PureGym स्थित हैं. युवक हार्ट आने के बाद वह जमीन पर गिर गया. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार जमीन पर गिरने के बाद युवक को बचाने के लिए पैरामेडिकल विशेषज्ञों की टीम काफी कोशिश की. लेकिन युवक को हार्ट अटैक आने के करीब 46 मिनट बाद उसकी जान चली गई. यह भी पढ़े: Ghaziabad: ऑफिस में चेयर पर बैठे-बैठे शख्स को आया हार्ट अटैक, चंद सेकंड में गई जान- Video
घटना को लेकर यूके की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार युवक को 12 जनवरी को सुबह 8.40 बजे हाई रोड, इलफ़र्ड में एक जिम मेंएक व्यक्ति के गिरने की सूचना मिली. युवक को हार्ट अटैक आने के बाद उसे पैरामेडिक्स अधिकारियों ने सीपीआर दिया. लेकिन सुबह करीब 9.26 बजे उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं युवक की मौत हो लेकर PureGym के एक प्रवक्ता ने भी पुष्टि किया कि जिम में एक युवक की मौत हो गई.