LIVE: चीन में राजनाथ बोले, राष्ट्रीय सीमाओं की परवाह नहीं करते आतंकवादी खतरे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन में जारी शंघाई सहयोग संगठन एससीओ की बैठक में सदस्य देशों से आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा करने की मांग की है.- चीन में राजनाथ बोले, राष्ट्रीय सीमाओं की परवाह नहीं करते आतंकवादी खतरे

चीन में राजनाथ बोले, राष्ट्रीय सीमाओं की परवाह नहीं करते आतंकवादी खतरे

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन में जारी शंघाई सहयोग संगठन एससीओ की बैठक में सदस्य देशों से आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा करने की मांग की है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि आतंकवाद के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने की जरूरत है.

उन्होंने आगे कहा, “आतंकवाद का कोई भी कृत्य आपराधिक और अनुचित है, चाहे उसका उद्देश्य कुछ भी और उसे कभी भी, कहीं भी और किसी ने भी किया हो. एससीओ सदस्यों को इस बुराई की स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए.” राजनाथ सिंह ने चीन के क्विंगदाओ शहर में हो रही एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में यह बातें कहीं.

राजनाथ सिंह ने बैठक में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की. उन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के भारत के संकल्प को फिर से दोहराया. उन्होंने आंतकवाद के बारे में कहा, “ये खतरे राष्ट्रीय सीमाओं की परवाह नहीं करते और इनके लिए पारदर्शिता, पारस्परिक विश्वास और सहयोग पर आधारित एकीकृत प्रतिक्रिया की जरूरत होती है.”

राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कुछ देश सीमा-पार आतंकवाद को नीतिगत साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों को शरण देते हैं. ऐसे दोहरे बर्ताव के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए.”