LIVE: 'ऑपरेशन सिंदूर' का संदेश देने कुवैत गए गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें कुवैत के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.- फ्रांस में स्वेच्छा से जान लेने वाला बिल पारित, भेजा जाएगा सीनेट

- डीएमके के समर्थन से राज्यसभा पहुंचेंगे एक्टर कमल हसन

- 'ऑपरेशन सिंदूर' का संदेश देने कुवैत गए गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ी

फ्रांस में स्वेच्छा से अपनी जान लेने की अनुमति देने वाला बिल पारित

फ्रांस की संसद के निचले सदन ने स्वेच्छा से अपनी जान लेने के लिए दवा लेने हेतु एक विधेयक पारित किया है. यह फिलहाल उन वयस्कों के लिए होगा जिन्हें कोई लाइलाज बीमारी है और वे अपना जीवन समाप्त करना चाहते हों. इस समय पूरे यूरोप में कानूनी तरीके से जीवन खत्म करने के विकल्पों की मांग बढ़ रही है.

नेशनल असेंबली का वोट लंबे समय से बहस में बने हुए मुद्दे के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि, बिल के कानून बनने से पहले अन्य लोगों को भी वोट देना होगा.

साथी सांसदों की तालियों की गड़गड़हट के बीच बिल पेश करने वाले ऑलीवीए फालोर्नी ने कहा, "मैं उन सभी पीड़ितों और उनके प्रियजनों के बारे में सोच रहा हूं, जिनसे मैं एक दशक से भी ज्यादा समय से मिलता आ रहा हूं. कई लोग अब यहां नहीं हैं. वो हमेशा मुझसे कहते थे, “लड़ते रहना.”

बिल के अनुसार लोग कुछ शर्तों के तहत अपना जीवन स्वयं समाप्त कर सकते हैं. अगर उन्हें कोई ऐसी बीमारी है जिसके कारण वो खुद दवा नहीं ले सकते, तो वो किसी डॉक्टर या नर्स की मदद ले सकते हैं.

फ्रांस की संसद में इस बिल को 305 वोटों का समर्थन मिला है और 199 वोट इसके खिलाफ हैं. अब इसे आगे की बहस के लिए सीनेट में भेजा जाएगा. इसके बाद भी इस बिल को कानून बनने में कई महीने और लग सकते हैं.

डीएमके के समर्थन से राज्यसभा पहुंचेंगे एक्टर कमल हसन

लोकप्रिय अभिनेता और राजनेता कमल हासन डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के समर्थन से राज्यसभा पहुंचने वाले हैं. अगले महीने 19 जून को तमिलनाडु की छह और असम की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. इन चुनावों के जरिए ही कमल हासन के राज्यसभा पहुंचने की उम्मीद है.

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, डीएमके ने बुधवार को राज्य सभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवार उतारे हैं और अपने कोटे की एक सीट कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के लिए छोड़ी है.

कमल हासन की पार्टी ने 2024 क लोकसभा चुनावों में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन किया था. इस गठबंधन ने राज्य की सभी 39 सीटें जीत ली थीं. डीएमके सूत्रों के मुताबिक, पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने कमल हासन को उनके समर्थन के बदले में राज्यसभा सीट देने का वादा किया था.

'ऑपरेशन सिंदूर' का संदेश देने कुवैत गए गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें कुवैत के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्होंने बताया कि तेज गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी. आजाद ऑऑपरेशन सिंदूरऑ का संदेश देने के लिए कुवैत पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि बाकी बचे दौरे में उनकी कमी खलेगी.

आजाद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया और कहा कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. उन्होंने लिखा कि सभी जांचों के परिणाम सामान्य आए हैं और वे ठीक हो रहे हैं. कुवैत से पहले गुलाम नबी आजाद प्रतिनिधिमंडल के साथ बहरीन भी गए थे. इसके बाद उन्हें सऊदी अरब और अल्जीरिया भी जाना था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते अब वे अपना दौरा पूरा नहीं कर पाएंगे.