
अमेरिका के सरकारी डेटा के अनुसार, इस साल के शुरूआती तीन महीनों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था उम्मीद से ज्यादा सिकुड़ी है.- पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था उम्मीद से ज्यादा खराब
पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था रही उम्मीद से भी ज्यादा खराब
अमेरिका के सरकारी डेटा के अनुसार, इस साल के शुरूआती तीन महीनों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था उम्मीद से ज्यादा सिकुड़ी है. वाणिज्य विभाग के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पहले दर्ज की गईं सभी गिरावट 0.2 फीसदी पर थीं.
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, विभाग का कहना है कि यह गिरावट मुख्य रूप से उपभोक्ता खर्च और निर्यात में कमी को दर्शाती है.
यह डेटा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण आयात में उछाल के बाद आया है. दरअसल, कई कारोबारियों ने टैरिफ लागू होने से पहले ही सामान जमा करना शुरू कर दिया था, खासकर चीन से आने वाले सामान.
इससे आयात में 37.9 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. इस आंकड़े ने ही अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद को लगभग 4.7 प्रतिशत अंकों से नीचे धकेल दिया है.
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि आयात दूसरी तिमाही में यूं ही नहीं चलता रहेगा और इसलिए इससे अमेरिका के सकल घरेलू उत्पादपर असर नहीं पड़ना चाहिए. विशेषज्ञ दूसरी तिमाही में वापस 3 फीसदी की बढ़त की उम्मीद जता रहे हैं.