Landslide in Pakistan: पाकिस्तान में भूस्खलन की चपेट में आई यात्री बस, 16 की मौत
भूस्खलन (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद, 19 अक्टूबर: पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान के स्कार्दू जिले में एक यात्री बस के भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मिली. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्कार्दू के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) अनस इकबाल ने अपने बयान में कहा कि यह दुर्घटना रविवार सुबह रावलपिंडी से जिले के लिए आने वाली बस के भूस्खलन की चपेट में आने से हुई.

उन्होंने कहा कि बस में सवार सभी लोग मारे गए हैं और उनके शव मलबे से निकाल लिए गए हैं. बयान में आगे कहा गया, "रिहायशी बस्ती से मीलों दूर एक दूरदराज इलाके में यह भूस्खलन हुआ, जिससे यात्रियों को छोड़कर किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है."

यह भी पढ़ें: Landslide in Nepal: भूस्खलन से सिंधुपालचौक जिले में 12 लोग लापता, बचाव और खोज अभियान जारी

स्कार्दू के सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. डीसी ने कहा कि शवों को नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां से उन्हें उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा. पाकिस्तान मौसम विभाग के प्रवक्ता राशिद बिलाल ने घटना के बारे में बात करते हुए समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि हाल फिलहाल में इतनी भी बारिश नहीं हुई, जिससे भूस्खलन हो.