पाकिस्तान: लाहौर की सड़को पर आतंकी हाफिज सईद के साथ इमरान खान का पोस्टर, PAK का आतंकी एजेंडा हुआ बेनकाब
आतंकी हफीज के साथ पीएम इमरान खान ( फोटो क्रेडिट- ट्विटर )

पाकिस्तान भले कितना भी अपने पाक-साफ होने का ढिंढोरा पीटता हो लेकिन दुनिया के सामने अक्सर उसका नापाक चेहरा बेनकाब होता रहा है. इस बात का खुलासा खुद पाक के पीएम इमरान खान भी कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले (Pakistan PM Imran Khan) ने कहा था कि उनके देश में पिछली सरकारों ने अमेरिका को सच नहीं बताया खासतौर से पिछले 15 वर्षों में। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह (40 Terrorist Organisation) सक्रिय थे. लेकिन पाकिस्तान में आतंकवाद पर कितना नकेल कसा गया है उसका खुलासा इस पोस्टर से साफ हो जाता है.

सोशल मीडिया पर मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का एक पोस्टर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में उर्दू में सबके नाम लिखे हुए हैं. साथ ही उर्दू में ही जश्न-ए-आजादी भी लिखा हुआ है. जिसे पाकिस्तानी पत्रकारों ने ही सोशल मीडिया पर शेयर कर वहां के सरकार से सवाल पूछा है. इस पोस्टर से साफ होता है कि हाफिज सईद के सामने पाक की सरकार कितनी मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: सचिवालय भवन पर अब गर्व से लहराएगा तिरंगा, हटाया गया राज्य का अलग झंडा

गौरतलब हो कि सईद को बीती 17 जुलाई को सीटीडी ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था जब वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था. वह गुजरांवाला में दर्ज मामलों में जमानत लेने के लिए जा रहा था जब उसे सीटीडी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसे अज्ञात स्थान ले जाया गया था. बाद में उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे सात दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अदालत ने यह भी कहा था कि इस मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी कर रिपोर्ट पेश की जाए.

हाफिज सईद पर आतंकवादी गतिविधियां करने और इन गतिविधियों के लिए धन एकत्र करने का आरोप लगाया गया है. उस पर एक जुलाई को आतंकी संगठन लश्करे तैयबा का मुखिया होने और उसके साथ उसके छह अन्य साथियों पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाते हुए भी मुकदमे दर्ज किए गए थे.