Fact Check: क्या जॉर्डन की राजकुमारी सलमा ने ईरानी ड्रोन को मार गिराया? जानें वायरल हो रही खबर की असली सच्चाई (View Tweet)

इजराइल पर ईरान के हमले से जुड़ी कई फेक न्यूज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इस बीच सोशल साइट X पर जॉर्डन की राजकुमारी सलमा की एक एडिटेड फोटो को भी खूब शेयर किया जा रहा है.

Photo- X

Fact Check: इजराइल पर ईरान के हमले से जुड़ी कई फेक न्यूज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इस बीच सोशल साइट X पर जॉर्डन की राजकुमारी सलमा की एक एडिटेड फोटो को भी खूब शेयर किया जा रहा है.

दावा किया जा रहा है कि c बिन्त अब्दुल्ला ने ईरानी ड्रोन को मार गिराया, जो इजराइल के रास्ते में जॉर्डन के हवाई क्षेत्र से उड़ान भर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Congo Landslide: अफ्रीकी देश कांगो में बारिश का कहर, भूस्खलन से 15 लोगों की मौत, करीब 60 लापता

जॉर्डन की राजकुमारी सलमा पर पुरानी खबर का मॉर्फ्ड स्क्रीनशॉट वायरल 

हालांकि, ये दावे फर्जी और मनगढ़ंत पाए गए हैं. दरअसल, 15 दिसंबर, 2023 को प्रकाशित एक आर्टिकल से पता चलता है कि जॉर्डन की राजकुमारी सलमा ने गाजा में चिकित्सा आपूर्ति को एयरड्रॉप करने के लिए वायु सेना की पहल का नेतृत्व किया था. यह तस्वीरें उसी दौरान की है, जिसे एडिट करके फेक न्यूज प्रसारिक किया जा रहा है.

जॉर्डन की राजकुमारी सलमा ने ईरानी ड्रोन को नहीं मार गिराया

बता दें, किंग अब्दुल्ला द्वितीय और रानी रानिया की बेटी राजकुमारी सलमा बिन्त अब्दुल्ला, 2020 में जॉर्डन सशस्त्र बलों के साथ सैद्धांतिक और व्यावहारिक पायलट प्रशिक्षण पास करने वाली अपने देश की पहली महिला बनी थीं.

Share Now

\