Congo Landslide: मध्य अफ्रीका में स्थित कांगो गणराज्य में भूस्खलन से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 60 लोग लापता हो गए हैं. इडियोफा शहर के निकट बंदरगाह से कुछ दूरी पर शनिवार को हुए भूस्खलन के बाद 7 लोग जीवित पाए गए हैं.
स्थानीय अधिकारी ढेधे मुपासा ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि बंदरगाह से आगे एक पहाड़ी है. बारिश के कारण पहाड़ की मिट्टी खिसक गई, जिससे यह भूस्खलन हुआ है.
ये भी पढ़ें: Iran Israel Conflict : Air इंडिया का फैसला, इज़राइल-ईरान के तनाव के बीच तेल अवीव के लिए सभी उड़ाने रद्द
अफ्रीकी देश कांगो में भूस्खलन से 15 लोगों की मौत
Congo landslide kills at least 12, more than 50 still missing https://t.co/fVM06jKbnm
— AugustusConsulting (@AugustusConsult) April 15, 2024
प्रांत के अंतरिम गवर्नर फ्लिसीन किवे ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए एक टीम को भेजा गया है, जिन्होंने 7 लोगों को जीवित पाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 60 लोग अभी भी लापता हैं.
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की सटीक संख्या बता पाना मुश्किल है, क्योंकि हर शनिवार को इस जगह बाजार लगता था. अधिकारी ने बताया कि यह इलाका एक तरह का बंदरगाह है, जहां मछुआरे मछली बेचने और साबुन खरीदने आते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)