Iran Israel Conflict : Air इंडिया का फैसला, इज़राइल-ईरान के तनाव के बीच तेल अवीव के लिए सभी उड़ाने रद्द
Credit-Wikimedia Commons

Iran Israel Conflict: इज़राइल पर ईरान के हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. जिससे पूरी दुनिया की चिंता बढ़ गई है. इज़राइल पर ईरान के हमले के बाद दोनों की बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने फिलहाल अपने सभी विमान को तेल अवीव के लिए अस्थाई रूप से रद्द कर दिया है. जो अगले आदेश तक विमान सेवा रद्द रहेगी. यह भी पढ़े: Iran Israel War: इजरायल के पक्ष में खुलकर उतरा ब्रिटेन, PM ऋषि सुनक बोले- हम साथ खड़े हैं

एयर इंडिया की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद  एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उड़ानें फिलहाल निलंबित रहेंगी. इससे पहले एयर इंडिया ने ईरान के एयर स्पेस से होकर जाने वाली फ्लाइट्स को अलर्ट जारी किया था. एयर इंडिया दिल्ली और इजराइल के शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है.

Video:

बताना चाहेंगे कि टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी ने लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद तीन मार्च को तेल अवीव के लिए सेवाएं बहाल की थीं. इजरायल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं.

भारत ने दोनों देशों को संयम बरतने को कहा:

वहीं भारत ने रविवार को इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर गंभीर चिंता व्यक्त की और दोनों देशों से संयम बरतने व हिंसा से पीछे हटने का आह्वान किया. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़तेे तनाव से गंभीर रूप से चिंतित हैं, इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है