अमेरिका में कोरोना महामारी के कारण हालात खराब, जो बाइडन ने लोगों से की मास्क पहनने की अपील
जो बाइडन (Photo Credits: Getty Images)

वाशिंगटन, 10 नवंबर : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर सख्त चेतावनी दी है क्योंकि देश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. बाइडन ने विलमिंगटन, डेलावेयर में सोमवार को कहा, "हम अभी भी बुरे हालात का सामना कर रहे हैं." देश में कोरोना के 1 करोड़ मामले हैं जबकि 237,000 मौतें हुई है. उन्होंने कहा, "हमारे सामने जो चुनौती है वो बड़ी है और बढ़ती ही जा रही हैं."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डेमोक्रेटिक नेता ने अमेरिकियों से मास्क पहनने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मास्क पहनने का लक्ष्य आपके जीवन को कम आरामदायक बनाना या आपसे कुछ दूर करना नहीं है. बल्कि यह हम सभी को कुछ वापस देने के लिए है और वो है एक सामान्य जीवन."

यह भी पढ़ें: US Election Results 2020: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई संदेश भेजने से परहेज कर रहा चीन

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wanbin) ने कहा कि अमेरिकी कानून व प्रक्रियाओं के तहत चुनाव के नतीजों का निर्धारण होगा और चीन अपनी भावनाएं जाहिर करने में अंतरराष्ट्रीय रवायतों का पालन करेगा. व्यापार, प्रौद्योगिकी और एशिया व दुनिया के अन्य हिस्सों में प्रभाव को लेकर प्रतिस्पर्धा की वजह से बढ़ते गतिरोध के कारण चीन के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रिश्ते तल्ख रहे थे.