टोक्यो : जापान (Japan) वायु आत्मरक्षा बल (JASDF) का एफ15 लड़ाकू विमान (F15 Fighter Jet) सोमवार को जापान सागर के ऊपर प्रशिक्षण के दौरान लापता (Missing) हो गया. ये जानकारी जेएएसडीएफ ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जेएएसडीएफ के हवाले से बताया कि इशिकावा के कोमात्सु एयर बेस (Komatsu Airbase) से उड़ान भरने के बाद एफ15 लड़ाकू विमान से संपर्क टूट गया. कनाडा में COVID प्रतिबंध को लेकर भारी बवाल, पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने आवास से गुप्त जगह गए- जानें पूरा मामला
जापान के रक्षा मंत्रालय (Defense ministry) के मुताबिक विमान मध्य इशिकावा क्षेत्र में कोमात्सु एयरबेस से लगभग पांच किलोमीटर दूर जापान सागर के पास गायब हो गया. जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि जापानी विमान लापता हुए एफ -15 फाइटर जेट के दो चालकों की तलाश कर रहे हैं.
Public Service Broadcaster NHK ने जापानी अधिकारियों के हवाले से कहा कि F-15 फाइटर जेट ने लापता होने से पहले एक आपातकालीन संकेत नहीं भेजा था, उन्हें अनियमितताओं या बचाव संकेतों की रिपोर्ट करने वाली कोई कॉल नहीं मिली थी.
Search continues for missing fighter jet crew in Sea of Japan https://t.co/oce0HYFQnA
— The Mainichi (Japan Daily News) (@themainichi) February 1, 2022
जापान के पास लगभग 200 F-15 जेट हैं, जिनमें से आधे को बोइंग द्वारा अपने परिचालन जीवन का विस्तार करने और क्षमता में सुधार करने के लिए अपग्रेड किया जाएगा. जापान के अधिकांश F-15s सिंगल-सीट एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें टू-सीटर वैरिएंट प्रशिक्षण के लिए उपयोग किया जाता है.
माना जा रहा है कि विमान जापान सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया या फिर दुश्मन की मिसाइल का शिकार बन गया है. क्योकिं जापान सागर से कुछ ही दूरी पर दक्षिण चीन सागर है. जापान और चीन के बीच समुद्री सीमा को लेकर लगातार तनाव बना हुआ है. इसलिए जापान की शक की सूई चीन की तरफ भी है.
हाल ही में चीन ने रूस के साथ मिलकर जापान के पास से कई लड़ाकू जेट उड़ाए थे. वहीं ताइवान को लेकर पहले ही तनाव काफी बढ़ा हुआ है. चीन और जापान में पूर्वी सागर में स्थित सेनकाकू द्वीप को लेकर अधिकार की लड़ाई चल रही है. दोनों देश इन द्वीपों पर अपना दावा करते हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स का F-35A स्टील्थ जेट 2019 में समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसे ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.