ओटावा: कनाडा (Canada) की राजधानी ओटावा (Ottawa) में शनिवार को हजारों लोगों ने टीकाकरण को अनिवार्य बनाने और कोविड-19 पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शहर के चौराहों को अवरुद्ध कर दिया है. कई प्रदर्शनकारियों ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को निशाना बनाते हुए उनकी तीखी आलोचना कर रहे है. उधर, सुरक्षा खतरे के कारण ट्रूडो परिवार समेत किसी गुप्त स्थान पर चले गए है. कनाडा के नौ खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव, अंडर-19 विश्व कप के दो प्लेट मैच रद्द
खबर है कि ओटावा में पार्लियामेंट हिल पर हजारों प्रदर्शनकारी मोर्चा संभाले हुए है. प्रदर्शनकारियों ने कोविड प्रतिबंधों की तुलना फासीवाद से की और कनाडा के झंडे के साथ नाजी प्रतीक प्रदर्शिति किए है. हालात जो देखते हुए हाउस ऑफ कॉमन्स के सुरक्षा प्रमुख ने संसद सदस्यों (सांसदों) को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.
विरोध प्रदर्शन के आयोजकों ने सभी कोविड-19 पाबंदियों व टीकाकरण को अनिवार्य बनाने के फैसले को वापस लेने और प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की. मॉन्ट्रियल से आए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि टीकाकरण अनिवार्य करना स्वास्थ्य से संबंधित नहीं है बल्कि यह सरकार द्वारा चीजों को नियंत्रित करने का एक पैंतरा है.
उल्लेखनीय है कि कनाडा सरकार के फैसले का विरोध करने के लिए 'स्वतंत्रता काफिले' का हिस्सा बनकर शनिवार सुबह तक सैकड़ों ट्रक ड्राइवर अपनी ट्रक लेकर ओटावा पहुंचे. दरअसल, कनाडा सरकार के अनुसार अब ट्रक ड्राइवरों सहित सभी सीमा पार आवश्यक श्रमिकों को बंदरगाह में प्रवेश के लिए टीकाकरण का प्रमाण दिखाना होगा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक चालक पिछले एक सप्ताह से कनाडा में एक ऐसे समूह में शामिल हो रहे हैं, जिन्हें लगता है कि किसी भी सरकारी हस्तक्षेप से उनकी आवाजाही या पसंद की स्वतंत्रता को खतरा है.
वहीं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद से 5 दिनों के लिए आइसोलेशन में हैं. बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में, ट्रूडो ने कहा कि कनाडा में लगभग 90 प्रतिशत ट्रक ड्राइवरों को कोरोना के खिलाफ टीका लगाया गया है. (एजेंसी इनपुट के साथ)