इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चुनाव में जीत का दावा किया
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को चुनाव में जीत का दावा किया. दरअसल कई एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि उनकी दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मध्यमार्गी ब्लू ऐंड व्हाइट पार्टी से कहीं आगे चल रही है.
यरूशलम: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) ने सोमवार को चुनाव में जीत का दावा किया. दरअसल कई एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि उनकी दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मध्यमार्गी ब्लू ऐंड व्हाइट पार्टी (Blue and White) से कहीं आगे चल रही है.
नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, लेकिन चुनाव से मिले संकेत बता रहे थे कि उनका समर्थक आधार कायम है. नेतन्याहू ने ट्वीट किया कि परिणाम 'इस्राइल के लिए एक बड़ी जीत हैं'.
तीन टेलीविजन नेटवर्कों की ओर से जारी एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि लिकुद और उसके सहयोगियों को 60 सीटें मिलेंगी.
Tags
संबंधित खबरें
VIDEO: 120 कमांडो, 21 फाइटर जेट...इजराइल का खतरनाक खुफिया मिशन! सीरिया में बम से उड़ाया ईरानी मिसाइल कारखाना
Yemen Attacked Israel: यमन ने इजराइल पर किया मिसाइल अटैक, बेन गुरियन एयरपोर्ट और पावर प्लांट का बनाया निशाना
Israel-Hamas Tension: गाजा युद्धविराम समझौते की कोशिशों में प्रगति, बेंजामिन नेतन्याहू ने दिए संकेत
पेगासस सॉफ्टवेयर से हैकिंग! इजराइल की NSO ग्रुप ने Whatsapp यूजर्स की जासूसी की, US कोर्ट ने सुनाई सजा
\