Israel-Palestine War: इजरायल ने फिलिस्तीन को सबक सिखाने के लिए अपने फाइटर जेट को युद्ध के मैदान में उतार दिए हैं. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स' (Swords of Iron) शुरू किया है. इस बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि 'मैं आज सुबह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं. इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है. हम इज़रायली अधिकारियों के संपर्क में हैं और इज़रायल में ब्रिटिश नागरिकों को यात्रा सलाह का पालन करना चाहिए. Israel Under Attack: हमास के हमले के बीच भारत ने इजराइल में अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगाई. ये हमले इजरायल पर किए गए. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया है. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया.
द स्पेक्टेटर इंडेक्स नामक मीडिया प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि हमास के हमले में कम से कम 22 इजराइली मारे गए हैं. इजराइल के शार हानेगेव क्षेत्र के मेयर ओफिर लिबस्टीन की हमास ने हत्या कर दी है.
I am shocked by this morning's attacks by Hamas terrorists against Israeli citizens.
Israel has an absolute right to defend itself.
We're in contact with Israeli authorities, and British nationals in Israel should follow travel advice.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 7, 2023
इजराइल का ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स
इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने कहा है कि वो बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर रहा है. इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, ''आईडीएफ आज सुबह हमास की ओर से इजराइल के खिलाफ शुरू किए गए साझा हमले के खिलाफ इजराइली नागरिकों की रक्षा के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर रहा है.''
⚔️Swords of Iron⚔️
The IDF is initiating a large-scale operation to defend Israeli civilians against the combined attack launched against Israel by Hamas this morning. pic.twitter.com/O2fuWjFvNb
— Israel Defense Forces (@IDF) October 7, 2023
इजराइल के वर्तमान हालात को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय एंबेसी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.