Israel-Palestine War: हमास के हमले पर बोले UK के PM ऋषि सुनक, इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार
(Photo :X)

Israel-Palestine War: इजरायल ने फिलिस्तीन को सबक सिखाने के लिए अपने फाइटर जेट को युद्ध के मैदान में उतार दिए हैं. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स' (Swords of Iron) शुरू किया है. इस बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि 'मैं आज सुबह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं. इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है. हम इज़रायली अधिकारियों के संपर्क में हैं और इज़रायल में ब्रिटिश नागरिकों को यात्रा सलाह का पालन करना चाहिए. Israel Under Attack: हमास के हमले के बीच भारत ने इजराइल में अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगाई. ये हमले इजरायल पर किए गए. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया है. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया.

द स्पेक्टेटर इंडेक्स नामक मीडिया प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि हमास के हमले में कम से कम 22 इजराइली मारे गए हैं. इजराइल के शार हानेगेव क्षेत्र के मेयर ओफिर लिबस्टीन की हमास ने हत्या कर दी है.

इजराइल का ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स

इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने कहा है कि वो बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर रहा है. इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, ''आईडीएफ आज सुबह हमास की ओर से इजराइल के खिलाफ शुरू किए गए साझा हमले के खिलाफ इजराइली नागरिकों की रक्षा के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर रहा है.''

इजराइल के वर्तमान हालात को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय एंबेसी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.