तेल अवीवः इजराइल और फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के बीच लगातार 11वें दिन भी युद्ध जारी है. इस जंग में अब तक दोनों तरफ से मिलाकर 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 10 हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस बीच लेबनान का चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह भी इस युद्ध में हमास के समर्थन में कूद पड़ा है. जिसके बाद इजराइल पर हिज्बुल्लाह पर टूट पड़ा है. इजराइल की सेना ने सोमवार की रात लेबनान में आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए. आईडीएफ ने बताया कि जब से हमास पर हमला शुरू किया गया, तभी से लेबनान की ओर से बमबारी शुरू हो गई थी. Israel-Hamas War: ये बड़ी गलती होगी... जो बाइडेन ने गाजा को लेकर इजराइल को दी वार्निंग.
इजराइली एयर फोर्स ने लेबनान में आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले का एक वीडियो भी जारी किया है. इजराइली एयर फोर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट X पर लिखा, "इजराइली एयर फोर्स ने कल (सोमवार) इजराइल की ओर की गई गोलीबारी के जवाब में लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के आतंकी ठिकानों और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया था."
हिज्बुल्ला के कई ठिकाने तबाह
A short while ago, the IAF struck terror targets and military infrastructure of the Hezbollah terrorist organization in Lebanon, in response to fire yesterday (Monday) towards Israel. pic.twitter.com/6AP56PSHld
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 17, 2023
बेंजामिन नेतन्याहू ने दी चेतावनी
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह के लिए चेतावनी जारी की है. इजराइली पीएम ने हिजबुल्लाह से हमारी परीक्षा ना लेने की चेतावनी दी है. इजराइल पर हमास ने 7 अक्टूबर से हमला किया था, जिसके बाद लेबनान सीमा पर तनाव बढ़ गया. ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका है.
इजराइल ने पहले लेबनान के साथ अपनी सीमा के पास के गांवों को खाली करने का आदेश दिया था, जिससे उत्तर में संघर्ष फैलने की आशंका बढ़ गई थी. वहीं लेबनान के हिजबुल्लाह समूह ने कहा कि उसने पांच इजराइली ठिकानों को निशाना बनाया है, जिससे लेबनानी सीमा पर देश के निगरानी कैमरे नष्ट हो गए हैं.