Israel Hamas War: इजराइल ने वेस्ट बैंक की एक मस्जिद में छिपे 5 फिलिस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया, कहा, हमले की योजना बना रहा था कमांडर अबू शुजा
Credit- Pixabay

Israel Hamas War: इजरायली सेना ने गुरुवार सुबह अपने कब्जे वाले पश्चिमी तट से पांच फिलिस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया है. इनमें एक प्रसिद्ध स्थानीय कमांडर भी शामिल है. IDF के आधिकारिक बयान के अनुसार, तुल्करेम शहर के बाहरी इलाके में नूर शम्स शरणार्थी शिविर में इस्लामिक जिहाद समूह के कमांडर मोहम्मद जाबेर, जिसे अबू शुजा के नाम से जाना जाता है, की मुठभेड़ में मौत हो गई है. वह चार अन्य लोगों के साथ एक मस्जिद के अंदर छिपा था. अबू शुजा जून में इजराइल में हुए घातक हमलों से जुड़ा था और वह फिर से हमला करने की योजना बना रहा था.

सेना ने बताया कि तुलकेरेम में अभियान के दौरान एक अन्य लड़ाके को गिरफ्तार किया गया. इस ऑपरेशन के दौरान इजराइली सेना का एक जवान मामूली रूप से घायल हुआ है.

ये भी पढें: Yahya Sinwar Becomes New Head of Hamas: इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास का प्रमुख बनाया गया

इजराइल ने वेस्ट बैंक की एक मस्जिद में छिपे 5 फिलिस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया

बता दें, इजराइल ने बुधवार रात को वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. हमास ने कहा कि उसके 10 लड़ाके अलग-अलग स्थानों पर मारे गए और फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 11वें व्यक्ति की मौत की सूचना दी, लेकिन यह नहीं बताया कि वह लड़ाका था या नागरिक. वहीं, नूर शम्स की बात करें तो यह मध्य पूर्व में बने कई शरणार्थी शिविरों में से एक है, जो 1948 में इज़राइल के निर्माण के समय से चले आ रहे हैं. इसमें लगभग 700,000 फ़िलिस्तीनी भाग गए थे या उन्हें अब के इज़राइल से बाहर निकाल दिया गया था.