Israel-Hamas War: इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है. इजराइल का मकसद हमास को पूरी तरह तबाह करना है. इजराइल के हमलों से गाजा में चारों तरफ सिर्फ तबाही का मंजर है. गाजा में अब तक लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और इमारतें खंडहर हो गई हैं. गाजा पट्टी के बॉर्डर पर इजराइली सेना जमीनी हमले की तैयारी में तैनात खड़ी है. इजराइली सेना और टैंक गाजा बॉर्डर पर तैनात हैं. इजराइल ने गाजा पर भले ही अभी तक जमीनी हमला नहीं किया है लेकिन एयर स्ट्राइक 7 अक्टूबर के बाद से नहीं रूकी है. इस बीच इजराइल की सेना ने यह दावा किया है कि पिछले 24 घंटो में उन्होंने हमास के 400 से ज्यादा आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया है जिसमें कि हमास के कई कमांडर मारे गए हैं. हमास ने इजराइल की दो बुजुर्ग महिलाओं को किया रिहा, 220 नागरिक अभी भी बंधक.
इजराइल की सेना के अनुसार हमास इजराइल पर और भी बड़े हमले की तैयारी कर रहा था. इजराइली सेना ने कहा, ‘हमास के आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए एक व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया. आईडीएफ ने पिछले 24 घंटों में 400 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. इस दौरान हमास ने भी इजराइल की ओर रॉकेट दागने की कोशिश की.'
हमास के 35 हजार लड़ाके तैनात
इजराइल ने जहां हमास के खिलाफ हमला तेज कर दिया है और इजराइली सेना ग्राउंड अटैक की तैयारी में है. वहीं दूसरी तरफ हमास ने दावा किया है कि गाजा में उसने 35 हजार लड़ाके तैनात कर रखे हैं.
हमास ने दो बंधक महिलाओं को किया रिहा
हमास ने गाजा पट्टी में बंधक बनाई गई दो और महिला नागरिकों को सोमवार शाम को रिहा कर दिया. यह कदम मिस्र-कतरी मध्यस्थता प्रयासों के जवाब में आया. हमास की सैन्य शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा है कि दोनों महिलाओं को मिस्त्र और कतर की मध्यस्थता के चलते मानवीय आधार पर रिहा किया गया है. इससे पूर्व हमास दो महिलाओं को रिहा कर चुका है. दोनों मां-बेटी अमेरिकी नागरिक हैं.