Israel Airstrikes VIDEO: इजराइल ने गाजा पट्टी में किए हवाई हमले, फलस्तीनी आतंकियों ने इजराइल में रॉकेट दागे
इजराइली हवाई हमले इस हफ्ते की शुरुआत से जारी हैं. गाजा पट्टी में फिर रॉकेट हमला हुआ है. इसमें पांच वरिष्ठ कमांडरों की मौत हो गई है.
इजराइली हवाई हमले (Israel Air Strikes) इस हफ्ते की शुरुआत से जारी हैं. गाजा पट्टी में फिर रॉकेट हमला हुआ है. इसमें पांच वरिष्ठ कमांडरों की मौत हो गई है. इसमें इस्लामिक जिहाद (Islamic Jihad) के रॉकेट बल के प्रमुख और उनके डिप्टी की भी मौत हुई है. वहीं, फिलिस्तीन (Palestine) की ओर से भी रॉकेट दागे गए
इस बीच, विदेशी मध्यस्थों द्वारा दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. शुक्रवार को दोनों ओर से किए गए हमलों में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इजराइली हवाई हमले में बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी में दो और आतंकी कमांडर मारे गए थे और इसके साथ ही हालिया संघर्ष में अब तक फलस्तीनी पक्ष के 31 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, फलस्तीन की तरफ से दागे गए रॉकेट से इजराइल में 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. ताजा संघर्ष में किसी इजराइली नागरिक की मौत का यह पहला मामला है. इजरायली सेना ने कहा कि उसके युद्धक विमानों ने आतंकी समूह ‘इस्लामिक जिहाद’ के रॉकेट दागे जाने के ठिकानों पर हमला किया. गाजा के निवासियों ने राफा शहर के पास खेतों में विस्फोट की जानकारी दी.
शुक्रवार को फलस्तीन की तरफ से कई रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल की दक्षिणी सीमा पर सतर्कता सायरन बजाए गए. इससे मिस्र, कतर और संयुक्त राष्ट्र की तरफ से संघर्षविराम के प्रयासों को झटका लगा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)