बगदाद: पूर्वोत्तर इराक के सुलाईमनियाह (Sulaymaniyah) शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक टेलीविजन पत्रकार, उसकी पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. चैनल के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनआरटी चैनल के प्रमुख श्वेन अदल ने बताया, "घटना बुधवार शाम को हुई जब बंदूकधारी ने अमानज बेबन, उसकी पत्नी लाना मोहम्मदी और बेटे हानो पर गोली चला दी."
अदल ने सिन्हुआ से कहा, "पीड़ित का कोई भी दुश्मन नहीं था..हम सुलाईमनियाह में सुरक्षाबलों द्वारा मामले की जांच शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें : इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल माहदी ने बगदाद से कर्फ्यू हटाने का दिया आदेश, विरोध प्रदर्शन में 41 लोगों की हुई मौत
बेबन एनआरटी पर लोकप्रिय कार्यक्रम 'विदाउट बॉर्डर्स (Without Borders)' पेश करते थे. उनकी पत्नी मोहम्मदी पहले एक स्थानीय चैनल करदासात में कई वर्षो तक ऐंकर रही थीं. एनआरटी इराक के अर्धस्वायत्त क्षेत्र कुर्दिस्तान का स्वतंत्र चैनल है. इसका प्रसारण अरबी व कुर्द दोनों भाषाओं में होता है.