तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनेई (Sayyid Ali Hosseini Khamenei) ने विवादित मुद्दों पर अमेरिकी सरकार के साथ किसी तरह की बातचीत करने से इनकार किया है. समाचार एजेंसी तस्नीम ने यह जानकारी दी. ईरानी समाचार एजेंसी के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी नेता ने कहा कि अमेरिका ईरान से उसकी क्षेत्रीय रणनीति पर बात करने का आग्रह करने के साथ उसके रक्षात्मक हथियारों के संबंध में और उसकी मिसाइलों की रेंज को कम करने को लेकर ईरान से बात करना चाहता है.
खामनेई ने कहा, "इसलिए (इन मुद्दों पर) वार्ता मूल रूप से गलत है." उन्होंने जोर देते हुए कहा, "अमेरिका के साथ बातचीत, खासतौर पर मौजूदा अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत करना नुकसानदायक होगा." अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल मई में ईरान के ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था और अब फिर से ईरान के खिलाफ कई प्रतिबंध लगा दिए हैं.
यह भी पढ़ें: धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने की अमेरिकी सेना को इराक से हटाए जाने की मांग
अमेरिका ईरान के साथ एक नया परमाणु समझौता चाहता है जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाए और इसके बैलिस्टिक मिसाइल के निर्माण को रोके. खामेनेई ने कहा, "हमारा कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति (ईरान के अंदर) अमेरिका के साथ वार्ता नहीं चाहता." दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव और इसके चलते दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच सशस्त्र संघर्ष से जुड़ी आशंकाओं के बीच ईरानी नेता ने अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की संभावना से इंकार किया है.