जापान में मिल रहा है कीड़े-मकोड़े से बना हुआ नाश्ता, बंपर बिक्री से वेंडिंग मशीन हुई खाली
जापान में बड़े चाव से खाया जा रहा है कीड़े-मकोड़े वाला नाश्ता (Photo Credits: File Image)

टोक्यो: आज हम आपको एक ऐसे नाश्ते के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जापान के कुमामोटो में एक ऐसी स्नैक्स वेंडिंग मशीन है जहां के मेनू में अनेक तरह के कीड़े-मकोड़ों वाले नाश्ते मिल रहे है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह वेंडिंग मशीन शाम तक खाली हो जाती है क्योकि लोग इन कीड़ों को बडे शौक से खा रहे है. इसमें से सबसे सस्ता एक प्रोटीन बार है जो 8.75 अमेरिकी डॉलर की है. यह झींगुर के टुकड़े का पाउडर हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह वेंडिंग मशीन एक 34 वर्षीय गुब्बारे की दुकान चलाने वाले की है. जिसे पिछले नवंबर में दक्षिणी जापानी के कुमामोटो प्रांत में चोउ वार्ड में लगाई गई है. इस वेंडिंग मशीन को लगाने वाले ने कहा कि उसके दिमाग में यह आईडिया अपने मित्र के साथ दुनिया में भोजन की कमी और पर्यावरण के मुद्दों पर चर्चा दौरान आई.

यह भी पढ़े- क्या कीड़े-मकोड़े खाकर मिटानी पड़ेगी भूख? बढ़ती आबादी के कारण वो वक्त दूर नहीं

इस वेंडिंग मशीन से लगभग 10 तरह के कीड़े-मकोड़े वाले नाश्ते मिल रहे है. एक मकड़ी के डिब्बे की कीमत 1,900 येन हैं. जबकि सबसे लोकप्रिय 1,300 येन वाला नमकीन झींगुर का पैकेट है. वेंडिंग मशीन से इसके शुरू होने के महज एक पहले में लगभग 500 आइटम खरीदे गए थे.

गौरतलब हो कि दुनियाभर के कई देशों में कीड़ों को बडे शौक से खाते है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनके कारोबार का टर्नऑवर भी करोड़ों का होता है. इन छोटे जीवों में पशु प्रोटीन की तरह सभी नौ तरह के अमीनो एसिड होते हैं जो मानव आहार के लिए जरूरी हैं.