इंडोनेशिया में एक ज्वालामुखी के फटने से सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. अधिकारियों ने चिंता जताई है कि ज्वालामुखी का कुछ हिस्सा समुद्र में गिर सकता है, जिससे 1871 की तरह एक बड़ी सुनामी आ सकती है. इस वजह से अलर्ट लेवल को सबसे ऊँचे स्तर पर रखा गया है.
क्या है पूरा मामला?
इंडोनेशिया का रुआंग ज्वालामुखी पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है और लगातार राख और धुआँ उगल रहा है. वैज्ञानिकों का मानना है कि ज्वालामुखी का एक हिस्सा कमजोर हो गया है और वह कभी भी समुद्र में गिर सकता है. अगर ऐसा होता है, तो इससे एक बड़ी सुनामी आ सकती है, जो आस-पास के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचा सकती है.
ALERT: Indonesia volcano eruption sparks tsunami fears, alert level raised to highest — Officials worry that part of the volcano could collapse into the sea and cause a tsunami, as happened in 1871. pic.twitter.com/idTYAjuImo
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) April 17, 2024
1871 की सुनामी की यादें ताजा
साल 1871 में क्राकाटाऊ ज्वालामुखी के फटने से एक विनाशकारी सुनामी आई थी, जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी. इसीलिए इस बार अधिकारी कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और उन्होंने अलर्ट लेवल को बढ़ा दिया है.
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह
तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. साथ ही, समुद्र तटों पर जाने और समुद्र में किसी भी तरह की गतिविधि करने पर रोक लगा दी गई है.
स्थिति पर नजर
सरकार और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए तैयार हैं. उम्मीद है कि ज्वालामुखी जल्द ही शांत हो जाएगा और कोई बड़ा हादसा नहीं होगा.