इंडोनेशिया: भूकंप-सुनामी में मरने वालों की संख्या 1571 के पार, अपनों की तलाश अभी भी जारी
इंडोनेशिया में भूकंप व सुनामी (फाइल फोटो)

जकार्ता: इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद सुनामी मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,571 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों को खोजने का और बचाव अभियान बढ़ा दिया गया है.  समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ने सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने कहा कि घायलों की संख्या बढ़कर 2,549 हो गई है तथा 70,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं. 1,551 लोगों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया.

बचे हुए लोगों की तलाश में बचावकर्मी लगातार काम कर रहे हैं. कई मानवीय संगठनों ने अनुमान लगाया है कि 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत मलवे में दब कर हो चुकी है.  सुतोपो ने कहा कि शुक्रवार को हल्की तीव्रता वाले भूकंप के बाद वाले लगभग 437 झटके लगे. यह भी पढ़े: भारत ने इंडोनेशियाई लोगों के मदद के लिए ऑपरेशन ‘समुद्र मैत्री’ शुरू किया

राजकीय बिजली कंपनी के अनुसार, सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक पालू शहर में बिजली संयंत्र 60 फीसदी निष्क्रिय हो गया। कंपनी को संयंत्र के 14 अक्टूबर तक सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है.सबसे ज्यादा मौतें पालू तथा डोंगाला, सिगी और परीगी माउंटोंग जिलों में हुईं. शहर से बाहर जाने का इंतजार कर लगभग 800 लोगों को रात हवाई अड्डे पर बितानी पड़ी जहां मानवीय संगठनों के कर्मी अच्छी तादात में मौजूद थे.