जकार्ता: इंडोनेशिया के पश्चिमी सुलावेसी प्रांत में भूस्खलन और भूकंप से सात लोगों की मौत हो गई और आठ हजार से ज्यादा लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. आपदा प्रबंधन एजेंसी की पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण इकाई के प्रमुख पसमबोअन पंगलोली ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पीड़ितों की मौत उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के दौरान हुई. अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन के कारण जिले में कम से कम आठ मकान जमींदोज हो गए.
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया प्लेन क्रैश: भारतीय पायलट भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे विमान, 189 लोग थे सवार
पंगलोली ने कहा, "आठ हजार से ज्यादा लोग अपने घरों से भाग गए हैं और वे सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. बीते कुछ दिनों में 5.1 से 5.5 औसत तीव्रता वाले भूकंप के कई झटकों से यह जिला हिल उठा है."
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया: भूकंप-सुनामी में मृतकों की संख्या बढ़कर 2045 हुई, 5 हजार लोग अब भी लापता
पश्चिमी सुलावेसी प्रांत मध्य सुलावेसी प्रांत से सीमा साझा करता है. मध्य सुलावेसी प्रांत में सितंबर अंत में आए शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.