Indian Students Drown in US Lake: अमेरिका की झील में डूबे दो भारतीय छात्रों के शव बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

न्यूयॉर्क, 23 अप्रैल: पिछले सप्ताह एक झील से लापता इंडियाना यूनिवर्सिटी के भारत के दो छात्रों का शव बरामद किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इंडियाना डिपॉर्टमेंट ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि सिद्धांत शाह, और आर्यन वैद्य 15 अप्रैल को दोस्तों के एक समूह के साथ, इंडियानापोलिस शहर से लगभग 64 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित मोनरो झील में गए थे. तैरने के दौरान वे दोनोंे झील में डूब गए. 18 अप्रैल को पायनेटाउन मरीना के पूर्व में 18 फीट पानी में शवों को बरामद किया गया. यह भी पढ़ें: Gurugram Shocker: मानेसर गांव में महिला का अधजला धड़ मिला

डिपार्टमेंट ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज के प्रतिनिधि लेफ्टिनेंट एंजेला गोल्डमैन ने यूएसए टुडे को बताया कि एक को बचान के प्रयास में दोनों डूब गए थे. बचावकर्ताओं ने सोनार और स्कूबा गोताखोरों का उपयोग करके झील मे उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन पहले दिन तेज हवा के कारण इसे रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा. बाद में शवों को बरामद किया गया.