गुरुग्राम (हरियाणा), 21 अप्रैल: गुरुग्राम जिले में मानेसर के एक गांव में शुक्रवार को एक महिला का अधजला धड़ मिला. पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या की गई है. पुलिस के अनुसार, कुकडोला गांव निवासी उमेद सिंह ने उन्हें बताया कि पचगांव चौक से कासन गांव की ओर जाने वाली सड़क के किनारे उनके खेत में बने एक कमरे में क्षत-विक्षत धड़ मिला. यह भी पढ़ें: Mizoram Shocker: राजीव नगर में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 6 घायल
पुलिस ने बताया कि महिला के कटे हाथ, पैर और सिर की तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को मानेसर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य मिटाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मानेसर थाने के पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और शव को कमरे में जलाने का प्रयास किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)