नई दिल्ली: इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (International Business Machines) में क्लाउड और कॉग्निटिव सॉफ्टवेयर के लिए कार्यरत भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा (Arvind Krishna) को आईबीएम (IBM) का अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार अरविंद कृष्णा आईबीएम की मौजूदा सीईओ (CEO) वर्जिनिया रोमेट्टी की जगह लेंगे. इस सुचना की जानकारी आईबीएम ने बीते गुरुवार को एक बयान में जारी किया, साथ ही यह भी बताया गया की आईबीएम की मौजूदा सीईओ वर्जिनिया रोमेट्टी इस साल के अंत तक कार्यकारी अध्यक्ष बनी रहेंगी और कंपनी में 40 साल तक काम करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगी.
अरविंद कृष्णा इंटरनेशनल बिजनेस मशीन के लिए आगामी छह अप्रैल को नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालेंगे. फिलहाल वह आईबीएम के लिए क्लाउड और कॉग्निटिव सॉफ्टवेयर के लिए वाइस प्रेसिडेंट हैं, जहां वह आईबीएम बिजनेस यूनिट का नेतृत्व करते हैं. कृष्णा के अगले सीईओ बनाए जानें पर वर्जीनिया रोमेटी ने कहा कि आईबीएम के अगले सीईओ के लिए वह बेस्ट हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह काफी अच्छे टेक्नोलॉजिस्ट हैं, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड, क्वांटम कम्प्यूटिंग और ब्लॉकचेन जैसी हमारी अहम तकनीकों को विकसित करने में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.
Indian-origin Arvind Krishna has been named as Chief Executive Officer (CEO) of International Business Machines (IBM)
Read @ANI story | https://t.co/gLDw5Blcrf pic.twitter.com/KowUglXSYt
— ANI Digital (@ani_digital) January 31, 2020
यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन का 65 साल की उम्र में कैंसर से निधन
बता दें कि अरविंद कृष्णा ने देश के मशहूर आईआईटी (IIT) संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur) से अंडरग्रेजुएट की डिग्री ली है. इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलनॉइज, अर्बाना शैंपेन से पीएचडी की है.