नयी दिल्ली, 29 नवंबर: भारत ने अमेरिकी धरती पर एक सिख चरमपंथी को मारने की साजिश से संबंधित आरोपों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है. अमेरिकी सरकार ने 52 वर्षीय भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता उर्फ निक पर खालिस्तानी चरमपंथी पन्नू को मारने के लिए आबिद में कथित संलिप्तता का आरोप लगाया है.
गुरपतवंत सिंह पन्नून हत्याकांड पर अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है, "दूसरों के साथ काम कर रहे भारतीय सरकारी कर्मचारी ने...राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की साजिश रची"; अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि गुप्त अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारी हिटमैन को पन्नू को मारने के लिए 100,000 डॉलर दिए गए थे. NIA Action On Pannun: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चंडीगढ़ और अमृतसर की संपत्तियां कुर्क
US govt charges 52 yrs old Indian national, Nikhil Gupta alias Nick for his alleged involvement in Abid to kill Khalistani extremist Pannu (listed terrorist in India) https://t.co/6x92CZqsZK pic.twitter.com/caflYhy9RM
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 29, 2023
‘फाइनेंशियल टाइम्स’ में अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए पिछले हफ्ते आई खबर में कहा गया था कि अमेरिकी अधिकारियों ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश को विफल कर दिया, और इस साजिश में शामिल होने की चिंताओं को लेकर भारत सरकार को एक चेतावनी जारी की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने मामले के सभी प्रासंगिक पहलुओं पर गौर करने के लिए 18 नवंबर को एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है.
बागची ने कहा, ‘‘हम पहले ही कह चुके हैं कि द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ चर्चा के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, बंदूक चलाने वालों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ जानकारी साझा की थी.’’ वह इस मामले पर मीडिया के एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह भी संकेत दिया था कि भारत ऐसी सूचनाओं को गंभीरता से लेता है क्योंकि वे हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर भी प्रभाव डालती हैं और संबंधित विभाग पहले से ही इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं.’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में यह सूचित किया जाता है कि 18 नवंबर को भारत सरकार ने मामले के सभी प्रासंगिक पहलुओं पर गौर करने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है.’’
बागची ने कहा कि भारत समिति के निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)