Global Forum on India-UAE: विदेश मंत्री बोले- भारत-यूएई का रिश्ता बहुत खास, बदलती दुनिया को आकार देने के लिए हो रहा इसका इस्तेमाल
Dr Jaishankar in India Global Forum UAE 2022 (Photo: Twitter)

Global Forum on India-UAE: विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को दुबई में 'इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई 2022' का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम से भारत और यूएई के संबंध मजबूत होंगे. India Global Forum UAE 2022 कार्यक्रम की थीम है " Partner for Global Impact" विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि मैं निश्चित रूप से भारत-UAE संबंधों को इसमें ऊंचे स्थान पर रखता हूं, यह बहुत ही खास है. बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में चार भारतीय शामिल.

एस जयशंकर ने कहा कि भारत और यूएई दो ऐसे देश हैं जो बहुत सहज हैं, जो एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दोनों देशों का रिश्ता बहुत खास है. आज इस रिश्ते का उपयोग बदलती दुनिया में करना चाहते हैं, न केवल बदलती दुनिया में जीवित रहने के लिए, बल्कि बदलती दुनिया को आकार देने के लिए.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम अगर दुनिया के इस हिस्से में इतिहास की वापसी के बारे में बात करें तो इसका एक बहुत ही स्वाभाविक उदाहरण भारत-यूएई संबंध है. उन्होंने कहा,

अमेरिका और चीन के बाद वर्ल्ड लेवल पर भारत UAE का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. 2020-21 तक दोनों देशों के बीच बाइलेट्रल ट्रेड 43.3 अरब डॉलर था. अगले 5 सालों में UAE के साथ ट्रेड 100 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.

विदेश मंत्री ने कहा, 'संयुक्त अरब अमीरात आज भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात बाजार है. जयशंकर ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करना इस परिवर्तन को दर्शाता है, जिसके कारण इस तरह के प्रभावी परिणाम मिले हैं और यह द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती को दर्शाता है.