India-Afganistan Summit: पीएम मोदी ने कहा-भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती हुई मजबूत, शहतूत प्रोजेक्ट डैम पर हुआ करार
कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया को आर्थिक मसले पर काफी नुकसान झेलना पड़ा है. भारत अपने दोस्त अफगानिस्तान को लगातार मदद कर रहा है. रविवार को भारत ने अफगानिस्तान को कोरोना टीके की पांच लाख खुराक भेजी थी. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने वर्चुअल समिट में हिस्सा लिया. दोनों देशों के बीच शहतूत प्रोजेक्ट डैम पर करार किया गया है.
नई दिल्ली, 9 फरवरी 2021. कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया को आर्थिक मसले पर काफी नुकसान झेलना पड़ा है. भारत अपने दोस्त अफगानिस्तान को लगातार मदद कर रहा है. रविवार को भारत ने अफगानिस्तान को कोरोना टीके की पांच लाख खुराक भेजी थी. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने वर्चुअल समिट में हिस्सा लिया. दोनों देशों के बीच शहतूत प्रोजेक्ट डैम पर करार किया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम भारत और अफगानिस्तान दोस्ती की लंबी राह में एक और मील का पत्थर रखने जा रहे हैं. भारत और अफगानिस्तान सिर्फ जियोग्राफी से ही नहीं बल्कि हमारे इतिहास और हमारे संस्कृति भी आपस में जुड़े रहे हैं और एक दूसरे को प्रभावित करते रहे हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच शहतूत प्रोजेक्ट डैम पर करार हुआ है. 286 यूएस मिलियन डॉलर की लागत से बन रहे शहतूत डैम का निर्माण राजधानी काबुल में किया जाएगा जिसे भारत बनाने वाला है.यह भी पढ़ें-Corona Vaccine: अफगानिस्तान ने कोरोना वायरस का टीका भेजने के लिये भारत को धन्यवाद दिया
ANI का ट्वीट-
प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती और मजबूत हुई है. यही दोस्ती, यही निकटता कोरोना महामारी के बीच दिखती रही. चाहें दवाईयां या पीपीई किट हो या भारत में बनी वैक्सीन की सप्लाई.. हमारे लिए अफगानिस्तान की आवश्यकता सबसे अहम रही है और रहेंगी.