मॉरीशस में जयशंकर ने भारतीय प्रवासियों से कहा, ऐसा लगता है कि घर आ गया हूं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को मॉरीशस में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समुदाय शांति, बहुलवाद, साझा प्रगति और सार्वभौमिक भाईचारे जैसे भारत के मूल्यों का एक बेहतरीन उदाहरण है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर (Photo Credits: ANI)

पोर्ट लुईस, 24 फरवरी : विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने मंगलवार को मॉरीशस में भारतीय प्रवासियों (Indian Diaspora) को संबोधित करते हुए कहा कि यह समुदाय शांति, बहुलवाद, साझा प्रगति और सार्वभौमिक भाईचारे जैसे भारत के मूल्यों का एक बेहतरीन उदाहरण है. जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की और मॉरीशस में विश्वास और उत्साह को जीवित रखने के लिए उनका आभार जताया.

जयशंकर दो देशों की यात्रा के अंतिम चरण में रविवार रात मालदीव से यहां पहुंचे थे. उन्होंने ट्विटर पर कहा, “ऐसा लग रहा है कि घर आ गया हूं. यह भी पढ़ें : स्वदेशी प्लेटफॉर्म शेयरचैट खरीदने पर विचार कर रहा ट्विटर : रिपोर्ट

मॉरीशस में हमारे विश्वास और उत्साह को जीवित रखने के लिए जीवंत भारतीय समुदाय का धन्यवाद. शांति, बहुलवाद, साझा प्रगति और सार्वभौमिक भाईचारे जैसे भारत के मूल्यों का एक बेहतरीन उदाहरण है.“

Share Now

\