इमरान खान का दोगला चेहरा फिर आया सामने, आतंकी हाफिज के साथ पाक के मंत्री ने किया मंच साझा, तस्वीर वायरल
आतंकी हाफिज के साथ पाक के मंत्री ने किया मंच साझा (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार शांति का दावा कर रहें हैं, लेकिन हालात और तस्वीरे कुछ और ही बयां करती हैं. एक तरफ इमरान खान जहां भारत से शांति वार्ता के लिए आगे कदम बढ़ा रहें हैं वहीं दूसरी ओर वे आतंकवाद का हाथ थामे भी नजर आ रहें हैं. इमरान खान के दोगले पन का राग हम नहीं बल्कि तस्वीरें कह रही हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में इमरान के कैबिनेट मंत्री आतंकी हाफिज सईद एक साथ एक ही मंच पर नजर आ रहें हैं. आतंकी हाफिज सईद इस मंच के बीचों-बीच बैठा नजर आ रहा है.

दरअसल पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के कैबिनेट  मंत्री नूर-उल-हक कादरी रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर आतंकी सरगाना हाफिज सईद था. कार्यक्रम में कादरी आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करते हुए दिखे. इस कार्यक्रम से आई तस्वीरों में हाफिज सईद बीच में बैठा है, जबकि नूर-उल-हक कादरी सबसे दाईं ओर बैठे हैं. यह भी पढ़ें- यूएन महासभा में बोलीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज- आतंकवाद को पनाह देता है पाकिस्तान

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की हकीकत को दुनिया के सामने रखा. महासभा को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि आतंकवाद का राक्षस दुनिया के हर कोने में पहुंच गया है और भारत तो कई दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. हमारा दुर्भाग्य तो यह है कि हमारे यहां आतंकवाद की चुनौती सीमा पार अपने पड़ोसी देश से ही आई है. यह देश आतंकवाद फैलाने के साथ-साथ अपने किए हुए को नकारने में भी माहिर है. यह भी पढ़ें- इमरान खान के PM बनने के बाद भी पाकिस्तान के रवैए में नहीं आया बदलाव, जारी है नापाक हरकत

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर पाकिस्तान पर भी निशाना साधा था हुए कहा कि मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद आज भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. वो वहां रैलियां कर रहा है, चुनाव लड़वा रहा है और सरेआम भारत को धमकियां दे रहा है. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर को लेकर की बात तो भड़का पड़ोसी मुल्क, होने लगा विरोध