इस्लामाबाद: नए पाकिस्तान का नारा लेकर चुनावी मैदान में उतरे इमरान खान को जनता ने खूब साथ दिया. पिछले महीने आम चुनावों में मिली जीत के बाद आज इमरान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इमरान, पाकिस्तान के 22वें पीएम बने. उन्हें राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पद की शपथ दिलाई. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 25 जुलाई के आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं थीं. हालांकि सरकार बनाने के लिए उन्हें पर्याप्त संख्याबल हासिल नहीं हुआ था जिसके बाद उन्हें गठबंधन करना पड़ा.
बहरहाल, आज शपथ ग्रहण के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे इमरान को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. दरअसल उर्दू में शपथ ले रहे इमरान कई बार अटके और मुस्कुराएं. उनकों मुस्कुराते देख वहां बैठे लोग भी हंसने लगे. पांच मिनट की शपथ में इमरान कई बार अटके.
#WATCH Islamabad: Imran Khan fumbles during his oath taking speech pic.twitter.com/cPsgsjwgnD
— ANI (@ANI) August 18, 2018
बता दें कि इमरान के उनके शपथ ग्रहण समारोह में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क, नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर, सेना प्रमुख जनरल कमर जावे बाजवा, वायुसेना प्रमुख मार्शल मुजाहिद अनवर खान और नौसेना प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी सहित कई गणमान्य मौजूद थे.
यह भी पढ़े: इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में सिद्धू ने किया कुछ ऐसा जिससे बढ़ सकती हैं कांग्रेस की मुश्किलें
नेशनल असेंबली ने शुक्रवार को इमरान खान को देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया. इस दौरान उनके पक्ष में 176 वोट पड़े जबकि उनके विरोधी शाहबाज शरीफ को 96 वोट मिले ते.