America: पद संभालने के तत्काल बाद आव्रजन संबंधी कानून पेश करूंगा: बाइडन

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह पद संभालने के ''तत्काल'' बाद ट्रंप प्रशासन की नीतियों को पटलते हुए एक आव्रजन कानून लेकर आएंगे.

विदेश Bhasha|
America:  पद संभालने के तत्काल बाद आव्रजन संबंधी कानून पेश करूंगा: बाइडन
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

वाशिंगटन, 9 जनवरी : अमेरिका (America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि वह पद संभालने के ''तत्काल'' बाद ट्रंप प्रशासन की नीतियों को पटलते हुए एक आव्रजन कानून लेकर आएंगे. बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उन्होंने डेलावेयर के विलमिंगटन में पत्रकारों से कहा, ''मैं तत्काल आव्रजन कानून लेकर आऊंगा. इन्हें विचार-विमर्श के लिये उचित समितियों को भेजा गया है.’’

बाइडन से पूछा गया था कि वह 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद सबसे पहले क्या काम करेंगे, जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही. इससे पहले भी बाइडन ने वादा किया था कि वह पद संभालने के बाद 100 दिन के अंदर आव्रजन संबंधी प्रणाली में सुधार करेंगे. ट्रंप की आव्रजन नीतियों को पलटना बाइडन के मुख्य चुनावी वादों में से एक है. ट्रंप प्रशासन शुरू से ही सीमित आव्रजन पर काम करता रहा है. यह भी पढ़ें : America: ट्रंप अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति: बाइडन

ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सात मुस्लिम-बहुल देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था. ट्रंप के कार्यकाल के अंत में ज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

Close
Search

America: पद संभालने के तत्काल बाद आव्रजन संबंधी कानून पेश करूंगा: बाइडन

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह पद संभालने के ''तत्काल'' बाद ट्रंप प्रशासन की नीतियों को पटलते हुए एक आव्रजन कानून लेकर आएंगे.

विदेश Bhasha|
America:  पद संभालने के तत्काल बाद आव्रजन संबंधी कानून पेश करूंगा: बाइडन
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

वाशिंगटन, 9 जनवरी : अमेरिका (America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि वह पद संभालने के ''तत्काल'' बाद ट्रंप प्रशासन की नीतियों को पटलते हुए एक आव्रजन कानून लेकर आएंगे. बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उन्होंने डेलावेयर के विलमिंगटन में पत्रकारों से कहा, ''मैं तत्काल आव्रजन कानून लेकर आऊंगा. इन्हें विचार-विमर्श के लिये उचित समितियों को भेजा गया है.’’

बाइडन से पूछा गया था कि वह 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद सबसे पहले क्या काम करेंगे, जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही. इससे पहले भी बाइडन ने वादा किया था कि वह पद संभालने के बाद 100 दिन के अंदर आव्रजन संबंधी प्रणाली में सुधार करेंगे. ट्रंप की आव्रजन नीतियों को पलटना बाइडन के मुख्य चुनावी वादों में से एक है. ट्रंप प्रशासन शुरू से ही सीमित आव्रजन पर काम करता रहा है. यह भी पढ़ें : America: ट्रंप अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति: बाइडन

ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सात मुस्लिम-बहुल देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था. ट्रंप के कार्यकाल के अंत में भी ऐसा ही चलता रहा और व्हाइट हाउस (White House) ने कोरोना वायरस महामारी को ढाल बनाकर आव्रजन पर पाबंदी लगाने की बात कही थी. बाइडन ने कहा कि वह पर्यावरण के मु्द्दों पर ट्रंप प्रशासन के आदेशों की भी समीक्षा करेंगे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change