Israel-Hamas War: हमास ने जारी किया बंधक इजराइली लड़की का Video, बमबारी से बचने का नया पैंतरा?

इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से खूनी संघर्ष जारी है. इस जंग में दोनों ओर से अब तक 4 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इजराइली बंधक का वीडियो जारी किया है.

Israeli Girl hostage | X

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से खूनी संघर्ष जारी है. इस जंग में दोनों ओर से अब तक 4 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इजराइली बंधक का वीडियो जारी किया है. बमबारी रोकने के लिए अब हमास बंधकों के वीडियो जारी कर ब्लैकमेलिंग कर रहा है. हमास ने उसमें से एक 21 साल की लड़की मिआ शेम (Mia Shem) का वीडियो जारी किया है. वीडियो में डरी-सहमी लड़की कह रही है कि गाजा में वह ठीक तरह से रह रही है. लड़की यह दावा भी कर रही है कि हमास उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दे रहा है. हमास के बाद अब हिज्बुल्ला पर क्यों टूट पड़ा है इजराइल? देखें लेबनान पर बमबारी का Video.

कहा जा रहा है कि इस तरह के वीडियो जारी कर हमास दुनियाभर में यह साबित करना चाह रहा है कि वह इजराइली बंधकों का पूरा खयाल रख रहा है और उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है. 21 वर्षीय मिया शेम भी कैमरे पर बोलती है, आश्वासन देती है कि उसका ख्याल रखा जा रहा है. वह कहती हैं कि उनका हाथ टूटने के बाद गाजा में उनकी सर्जरी हुई और वह जल्द से जल्द घर जाना चाहती हैं.

यहां देखें Video:

यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद हमास आतंकवादियों ने सोमवार को गाजा पट्टी में रखे गए एक इजराइली बंधक का पहला फुटेज जारी किया. हमास द्वारा टेलीग्राम पर जारी किए गए वीडियो में टूटे हुए हाथ से घायल लड़की को चिकित्सा उपचार प्राप्त करते देखा जा सकता है.

गाजा के अस्पताल में हुआ हाथ का ऑपरेशन

हमास की तरफ से जारी वीडियो में लड़की कहती है,'हैलो, मेरा नाम मिआ शेम (Mia Shem) है. मैं 21 साल की हूं और शोहम (Shoham) की रहने वाली हूं. अभी गाजा में हूं. मैं सेडेरोट से लौटी थी और उस पार्टी (म्यूजिक फेस्टिवल) में शामिल थी. मेरे हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण गाजा के अस्पताल में मेरे हाथ का ऑपरेशन किया गया, जो तीन घंटे तक चला. ये लोग मेरा ध्यान रख रहे हैं. मुझे दवाइयां दे रहे हैं. सबकुछ ठीक है. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मुझे जितनी जल्दी हो सके मेरे माता-पिता और भाई-बहनों के पास ले जाया जाए.'

Share Now

\