मेक्सिको में बंदूकधारियों ने की 8 लोगों की हत्या, 2 लोग हुए घायल
बंदूक (photo Credits: Pixabay)

मेक्सिको : मेक्सिको में क्विंटाना रू प्रांत के एक नगर बाकालर में बुधवार तड़के कुछ बंदूकधारियों ने गोली मारकर आठ लोगों की हत्या कर दी. प्रशासन ने बताया कि हमले में दो लोग घायल भी हो गए हैं. क्विंटाना रू अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि सभी लोग युकाटन प्रांत के टैग के साथ एक एसयूवी में यात्रा कर रहे थे जब बंदूकधारियों ने उन्हें रोका और गोली मार दी.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दो घायलों को बाकलर में एक अस्पताल भेजा गया है, प्रशासन ने वहां सुरक्षा बढ़ा दी है. कार्यालय के अनुसार, आपातकालीन कॉल सेंटर को गोलीबारी की पहली सूचना लगभग सुबह सात बजे मिली.

यह भी पढ़ें : एशिया और अफ्रीका के शरणार्थी मेक्सिको-अमेरिका सीमा के बीच घुसने का कर रहे हैं प्रयास

यह गोलीबारी लिमोनेस कस्बे और फेलीप कैरिलो प्यूटरे शहर के बीच में हुई. आधिकारिक रिपोर्ट्स के अनुसार, क्विंटाना रू में कम से कम पांच गिरोह मादक पदार्थो की बिक्री पर नियंत्रण करने के लिए लड़ते रहे हैं. ऐसी घटनाओं के कारण यहां पर्यटन पर खासा असर पड़ा है.