लाहौर : पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) प्रांत में एक सिख किशोरी को कथित तौर पर अगवा करने के बाद इस्लाम धर्म कबूल करवाने और एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी कराने के मुद्दे को दोनों परिवारों ने मिलकर सुलझा लिया है. प्रांतीय गवर्नर चौधरी मुहम्मद सरवर (Chaudhry Mohammad Sarwar) ने यह दावा किया.
जगजीत कौर नामक लड़की के परिवार ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश में दावा किया था कि उसका अपहरण कर लिया गया है और जबरन उसे इस्लाम कबूल करवा लिया गया है. लड़की के परिवार का कहना है कि उसकी उम्र 18 साल है. इसके बाद विवाद शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान: अगवा कर सिख लड़की का कराया धर्म परिवर्तन, फिर की जबरन शादी, मूक बने इमरान खान से परिवार ने मांगी मदद
मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और एक संदिग्ध अरसलान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सिख लड़की से शादी करने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद हसन का दोस्त है. यह लड़की लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब के एक सिख ग्रंथी की बेटी है.
लड़की ने कहा कि उसने खुद की इच्छा से अपने इलाके के हसन से शादी की है. उसे एक अदालत के आदेश पर दारुल अमन भेजा गया. लड़की ने शनिवार को अपनी जान का खतरा होने का दावा करते हुए घर वापस जाने की सरवर की अपील को खारिज कर दिया था.