Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ Google, फेसबुक, ट्वीटर  और You tube ने खोला मोर्चा, लिया यह बड़ा एक्शन
(Photo Credit : Pixabay/Twitter)

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस (Russia) के हमले के बाद अब गूगल (Google) ने भी रूस के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. गूगल अब सभी रूसी मीडिया संस्‍थानों के अकाउंट को डिमॉनेटाइज (Demonetize) करेगा और उसपर एडवरटाइजमेंट के चलने पर बैन (Ban Running Ads) लगाएगा.  वहीं यूट्यूब (You tube) ने भी रूस के सरकारी मीडिया संस्‍थाना (cn state media) आरटी और अन्‍य चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. अब यूट्यूब में इनके वीडियो से होने वाली कमाई पर पाबंदी लग गई है. Russia-Ukraine War: कीव में सड़कों पर घमासान शुरू, यूक्रेन के नेता ने लड़ने का संकल्प लिया

 

Facebook ने की कार्रवाई  

सोशल नेटवर्क की सुरक्षा नीति के प्रमुख नथानिएल ग्लीचर ने कहा कि फेसबुक ने यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान को लेकर रूसी मीडिया पर विज्ञापन चलाने और मंच से कमाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा ’’अब हम रूसी मीडिया को दुनिया में कहीं भी हमारे मंच पर विज्ञापन चलाने या उसे पैसे कमाने से रोक रहे हैं. सुरक्षा नीति में कहा गया है कि कंपनी यूक्रेन में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और अपने मंच पर लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों को साझा करती रहेगी.’’

ट्वीटर ने शनिवार को उपयोगकर्ताओं को गलत सूचना से बचाने के लिए रूस और यूक्रेन में विज्ञापनों और सिफारिशों को रोकने की घोषणा की है. वहीं, दूसरी ओर रूस द्वारा ट्विटर की वेबसाइट को प्रतिबंधित किया गया है. ट्वीटर ने कहा कि वह सिंथेटिक और हेरफेर किए गए मीडिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ट्विटर ने कहा, 'हम इस बात से अवगत हैं कि रूस में कुछ लोगों के ट्विटर अकाउंट को बंद किया जा रहा है ओर हम सर्विस को सबकी पहुंच के दायरे में रखने व इसे सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं.'

'