Gas Leak at Malaysia Airport: मलेशिया के कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर गैस रिसाव से 39 लोग बीमार

Gas Leak at Malaysia Airport: मलेशिया के कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kuala Lumpur International Airport) पर गुरुवार को विमान इंजीनियरिंग सुविधा में गैस रिसाव के बाद लगभग 39 लोग बीमार पड़ गए. अग्निशमन विभाग ने कहा गैस रिसाव से उड़ान में कोई बाधा नहीं आई. सेलंगोर राज्य अग्निशमन विभाग ने कहा कि उसे सुबह 11.23 बजे (स्थानीय समय) दक्षिणी सहायता क्षेत्र सेपांग एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग सुविधा में केमिकल रिसाव के बारे में एक आपातकालीन कॉल मिली जिसके बाद टीम को राहत कार्य के लिए भेजा गया.

अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा कि यह इंजीनियरिंग सुविधा यात्री टर्मिनल से अलग है और गैस से प्रभावित लोग वहां काम करने वाली तीन कंपनियों के लिए काम करते थे. विभाग ने बताया कि 39 लोगों ने चक्कर आने और जी मिचलाने की शिकायत की, जिनमें से 14 को उपचार के लिए एयर डिजास्टर यूनिट में भेजा गया, जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसमें कहा गया कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं है. विभाग ने बताया कि बाद में केमिकल की पहचान मिथाइल मरकैप्टन के रूप में की गई, जिसे गंधक के रूप में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस में मिलाया गया था, जो सुविधा में एक अप्रयुक्त टैंक से आ रहा था.