Terror Attack in France: फ्रांस के नीस में संदिग्ध आतंकी हमला, कम से कम 3 की मौत, कई जख्मी
फ्रांस (France) से बड़ी खबर आ रही है. फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक नीस (Nice) में संदिग्ध आतंकी हमले (Terror Attack) में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी है. फ़िलहाल मौके पर सभी इमरजेंसी सेवाएं मौजूद है. हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
पेरिस: फ्रांस (France) से बड़ी खबर आ रही है. फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक नीस (Nice) में संदिग्ध आतंकी हमले (Terror Attack) में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी है. फ़िलहाल मौके पर सभी इमरजेंसी सेवाएं मौजूद है. हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. Lockdown in France: कोरोनावायरस की दूसरी वेव से पस्त हुआ फ्रांस, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फिर किया लॉकडाउन
फ्रांसीसी पुलिस का कहना है कि नीस में गुरुवार को एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है. हमलावर ने नोट्रे डेम चर्च (Notre Dame church) के पास चाकूओं से हमला किया है. इस हमले में कई अन्य घायल भी हुए हैं. अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
नीस के मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी (Christian Estrosi) ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह एक आतंकी हमला प्रतीत हो रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से फ्रांसीसी रिवेरा (French Riviera) शहर के केंद्र से दूर रहने की अपील की है. जबकि पेरिस में मंत्रालय में एक संकट बैठक बुलाई गयी है. दुनिया के सामने फिर उड़ा पाकिस्तान का मजाक, फ्रांस में पाक का कोई राजदूत नहीं और संसद ने पारित कर दिया वापसी का प्रस्ताव
फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन (Gerald Darmanin) ने कहा कि पुलिस का अभियान चल रहा है और लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है. फ्रांसीसी एंटी टेररिज्म प्रासीक्यूटर को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.