Colombia Plane Crash: कुदरत का चमत्कार! विमान हादसे के 40 दिन बाद अमेजन के जंगल में जिंदा मिले 4 बच्चे
इन बच्चों का 'इतनी विषम परिस्थितियों में भी 40 दिनों तक जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है' और इनकी कहानी 'इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी.
Children Found Alive After 40 days of Plane Crash: कहावत है कि 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय'. इससे ही जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है कोलंबिया से. घटना के अनुसार कोलंबिया में 40 दिन पहले एक विमान हादसे के बाद लापता हुए 4 बच्चे अमेजन के जंगलों में सुरक्षित मिले हैं. राष्ट्रपति गस्तावो पेट्रो ने शनिवार को यह जानकारी दी और इसे कुदरत का चमत्कार बताया.
इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी इनकी कहानी
राष्ट्रपति पेट्रो ने कहा कि लापता बच्चों की खोज के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा था. 40 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बचावकर्ता बच्चों को ढूंढने में कामयाब रहे. फिलहाल इन बच्चों को चिकित्सकीय देखभाल में रखा गया है. उन्होंने कहा कि इन बच्चों का 'इतनी विषम परिस्थितियों में भी 40 दिनों तक जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है' और इनकी कहानी 'इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी. ये भी पढ़ें - 2 Planes Collide in Japan: जापान में एयरपोर्ट पर आपसे में टकराए 2 विमान, 400 से ज्यादा यात्रियों की जान आफत में, रनवे बंद
कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ था विमान
ये चारों बच्चे सेसना के उस सिंगल इंजन वाले विमान में सवार 6 यात्रियों में शामिल थे, जो एक मई को इंजन में खराबी के कारण क्रैश हो गया था. इस हादसे के बाद विमान का रडार से संपर्क टूट गया था. तलाशी अभियान के दौरान विमान में सवार पायलट और दो अन्य वयस्कों के शव जंगल में मिले थे, जिसके बाद इन बच्चों के भी जिंदा मिलने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी थी, हालांकि खोज जारी रही और हादसे के 40 दिन बाद बच्चे जंगल में मिल गए.
बच्चों का जीवित रहना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. अमेज़ॅन जंगल एक खतरनाक और अक्षम्य जगह है और किसी के लिए खो जाने के बाद जंगल में लंबे समय तक जीवित रहना दुर्लभ है. बच्चों का जीवित रहना उनकी ताकत और लचीलेपन का वसीयतनामा है. बच्चों की कहानी ने पूरी दुनिया के लोगों को प्रेरित किया है. उनकी कहानी इस बात की याद दिलाती है कि सबसे बुरे समय में भी हमेशा एक उम्मीद होती है.