2 Planes Collide in Japan: जापान में एयरपोर्ट पर आपसे में टकराए 2 विमान, 400 से ज्‍यादा यात्रियों की जान आफत में, रनवे बंद

2 Planes Collide On Ground At Tokyo's Haneda Airport: जापान की राजधानी टोक्यो के हनेदा एयरपोर्ट पर दो यात्री विमानों के आपस में टकराने का मामला सामने आया है। इस कारण से रनवे बंद करना पड़ा है. परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इसामु यमाने ने बताया कि थाई एयरवेज इंटरनेशनल का बैंकॉक (थाईलैंड) जा रहा विमान हनेदा हवाई अड्डे के रनवे पर खड़े ईवा एयरवेज के विमान से टकरा गया, जिसे ताइपे (ताइवान) के लिए उड़ान भरनी थी.
यमाने के मुताबिक, घटना के बाद रनवे को लगभग दो घंटे के लिए बंद करना पड़ा. उन्होंने बताया कि रनवे बंद होने के कारण कुछ विमानों ने देरी से उड़ान भरी. यमाने के अनुसार, घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. Somalia Bomb Blast: सोमालिया के लोअर शबेले में बम धमाका, हादसे में 22 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत
टीबीएस टीवी न्यूज ने एक ही रनवे पर रुके दोनों यात्री विमानों का वीडियो प्रसारित किया. वहीं, एनएचके टीवी पर प्रसारित वीडियो में एक अधिकारी विमान का पंख प्रतीत हो रही एक वस्तु को रनवे पर से हटाता नजर आता है. दोनों विमानन कंपनियों की ओर से इस घटना पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है. जापानी मीडिया के मुताबिक, टक्कर में एक विमान के पंख को नुकसान पहुंचने की सूचना है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)