
Al-Qadir Trust Land Scam: इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े जमीन घोटाले के मामले में उन्हें रावलपिंडी की अदालत ने 14 साल की सजा सुनाई है. वहीं, उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. इस फैसले से इमरान खान और उनके समर्थकों की चिंताएं बढ़ गई हैं, खासकर जब यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और सरकार के बीच बातचीत चल रही है.
अदियाला जेल में बंद इमरान खान के खिलाफ यह घोटाला मामला सबसे बड़ा है, जिसमें पाकिस्तान सरकार को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ है. आरोप है कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने एक प्रॉपर्टी टाइकून के साथ मिलकर यह घोटाला किया. इस मामले में कुल 8 लोग आरोपित हैं, जिनमें इमरान और बुशरा के अलावा अन्य 6 लोग भी शामिल हैं.
BREAKING: Pakistan's former prime minister Imran Khan has been given a 14-year jail sentence in a land corruption case, according to reports.https://t.co/KHxAjVXrqB
📺 Sky 501, Virgin 602, Freeview 233 and YouTube pic.twitter.com/Wb57vZWtVN
— Sky News (@SkyNews) January 17, 2025
हालांकि, पीटीआई और सरकार के बीच वार्ता की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस नए फैसले के बाद इमरान खान और उनके समर्थकों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. जेल में ही अस्थायी अदालत में सुनाया गया यह फैसला, इमरान खान के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, खासकर तब जब वह उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का विचार कर रहे हैं.